नाराज योगी ने नोएडा के DM का किया तबादला, सुहास एल वाई को सौंपी कमान

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 08:40 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली फटकार के बाद नोएडा के जिलाधिकारी (डीएम) बीएन सिंह का तबादला कर दिया गया है। उन्हें अब प्रयागराज में राजस्व विभाग में भेजा गया है। वहीं उनकी जगह अब नोएडा में डीएम के तौर पर सुहास ललीनाकेरे यतिराज को नियुक्त किया गया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली फटकार के बाद बीएन सिंह ने 3 महीने की छुट्टी मांगी थी।

PunjabKesari
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले नोएडा में आए हैं। सोमवार को इसी को दखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर जिला पहुंचे और उन्होंने बैठक की। इस दौरान सीएम योगी ने जिलाधिकारी को जमकर फटकार लगाई। बैठक का वीडियो सामने आया है जिसमें मुख्यमंत्री कह रहे हैं, 'बकवास बंद कीजिए। आप लोगों ने बकवास करके माहौल खराब किया है। जिम्मेदारी निभाने की बजाय, एक दूसरे पर जिम्मेदारी टालने की कोशिश की है।'

डीएम ने इस घटना के बाद मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर कहा कि मुझे तीन महीने की छुट्टी पर भेज दिया जाए। उन्होंने कहा,'कृपया अवगत कराना है कि व्यक्तिगत कारणों से मैं जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के पद पर नहीं रहना चाहता हूं। अत: जिलाधिकारी के पदीय दायित्वों से मुक्त करते हुए तीन माह का उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने का कष्ट करें, क्योंकि वर्तमान में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की प्रशासनिक शिथिलता न हो इस हेतु आवश्यक है कि जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के पद पर किसी अन्य अधिकारी की तैनाती करने का कष्ट करें।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static