CM योगी को भारतरत्न डॉ अंबेडकर अवार्ड से किया सम्मानित, पूर्व राष्ट्रपति बोले- गुंडाराज खत्म कर यूपी को बनाया भयमुक्त

punjabkesari.in Saturday, May 06, 2023 - 03:52 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके द्वारा किए गए कामों को लेकर एक बड़ा सम्मान मिला है। उन्हें भारतरत्न डॉ अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुंबई के श्री षणमुखानंद ऑडिटोरियम में दिया गया। जब सीएम योगी को यह पुरस्कार दिया गया तो उस समय वो वहां मौजूद नहीं थे, इसलिए उनका यह अवार्ड यूपी विधान परिषद सदस्य डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने ग्रहण किया।

बता दें कि, मुंबई के श्री षणमुखानंद ऑडिटोरियम में बुद्धांजलि रिसर्च फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे। इस कार्यक्रम में उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को भारतरत्न डॉ अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित किया और कहा कि,   योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में गुंडाराज खत्म करके प्रदेश को भयमुक्त बनाने का काम किया है। वहीं, भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि, योगी आदित्यनाथ हमारे मित्र हैं और यूपी में गुंडे, माफिया आज उनके नाम से थर थर कांप रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः UP Nikay Chunav: इस बार BJP बनाम BJP की जंग...बागी नेताओं को समझाने में नाकाम हुई भाजपा



सीएम ने डॉ. सविता अंबेडकर के सपनों को पूरा कियाः डॉ. लालजी
सीएम योगी का सम्मान लेने वाले डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने भी सीएम की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, योगी जी ने यूपी के सरकारी महकमों में डॉ. अंबेडकर की फोटो लगाने का आदेश देकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि, लखनऊ में डॉ. अंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र बना कर योगी आदित्यनाथ ने माई साहब डॉ. सविता अंबेडकर के सपनों को पूरा किया है। योगी आदित्यनाथ आज दलितों-वंचितों के मसीहा बन चुके हैं। वहीं, बुद्धांजलि फाउंडेशन के अध्यक्ष और कार्यक्रम के आयोजक कैलाश मासूम ने कहा कि, योगी आदित्यनाथ को भारत रत्न डॉ. अंबेडकर अवार्ड देकर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।  

Content Editor

Pooja Gill