गोरखपुर उपचुनाव: ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे योगी

punjabkesari.in Sunday, Mar 04, 2018 - 01:18 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हो रहे उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को 6 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार को सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से गोरखपुर जिले के पिपराइच विधान सभा में स्थित जैतपुर पहुंचेगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम योगी डोहरिया बाजार में दोपहर 12 बजे, घघसरा बाजार में अपरान्ह 1.30 बजे, सेवई बाजार में अपरान्ह 2.30 बजे, रामलीला मैदान अधियारी बाग में सायं 4-5 बजे राप्ती नगर के अंबेडकर स्कूल में होने वाली जनसभा को संबोधित करेंगे।

इस तरह सीएम योगी कुल 7 घंटे में 6 जनसभाओं को संबोधित करने के बाद गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री को 6 मार्च को लखनऊ वापस होना है। हालांकि, लौटने के कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है।