लोकसभा से आज इस्तीफा देंगे CM योगी, PM मोदी से भी करेंगे मुलाकात

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2017 - 09:18 AM (IST)

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे। योगी 8 सितंबर को यूपी विधान परिषद के लिए निर्विरोध चुने गए थे। सीएम योगी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात पीएम मोदी के आवास पर होगी।

जानकारी के अनुसार योगी पिछले 7 महीनों के अपने काम का ब्यौरा भी प्रधानमंत्री के सामने पेश करेंगे। वहीं किसान की कर्ज माफी को लेकर कितना काम हुआ है इसके बारे में भी सीएम पीएम को बताएंगे। योगी ने अपने काम का ब्यौरा देने के लिए कैबिनेट में हुए बड़े फैसलों की एक सूची तैयार की है।

बता दें कि पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ की यह तीसरी मुलाकात है। माना जा रही है कि योगी आदित्यनाथ मुलाकात के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी को वाराणसी आने का न्यौता भी देंगे। इसके लिए सीएम ऑफिस ने 12 पन्नों की एक फाइल तैयार की है। वाराणसी में कौन से काम पूरे हुए हैं और कौन सा काम अधूरा है, इसका लेखा जोखा इसमें है। सीएम योगी चाहते हैं कि पीएम इसी महीने वाराणसी आकर कुछ का लोकार्पण और कुछ का शिलान्यास करें।