आज 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' कार्यक्रम में शामिल होंगे CM योगी, बलिदानियों को देंगे श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 10:50 AM (IST)

Lucknow (अश्वनी सिंह): देशभर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। यूपी सरकार भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के कारण लाखों लोगों ने जो भारत विभाजन की विभीषिका झेली थी, उसे याद करते हुए युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आज 3 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में होगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे और सभी बलिदानियों को श्रद्धांजलि देंगे।

PunjabKesari

भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के कारण उस वक्त लाखों की तादाद में लोगों ने भारत विभाजन की विभीषिका झेली थी। इसी दिन की याद में यूपी सरकार स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले यानी आज यूपी के 75 जिलों में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ का आयोजन करवा रही है और सभी जिलों में मौन जुलूस निकाला जाएगा। राजधानी लखनऊ में भी यह कार्यक्रम आयोजित होगा। सीएम योगी इसमें शामिल होंगे और बलिदान हुए सभी नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान सीएम विभाजन के समय देश के हालात पर चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी में अगले 24 घंटे तक होगी भारी बारिश, बिजली गिरने की भी है संभावना

PunjabKesari

इसके बाद 4.30 बजे सहकारिता भवन में संगोष्ठी और प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा। शाम 6ः00 बजे लखनऊ में विधानभवन के सामने से मौन जुलूस निकाला जाएगा। जिसमें उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, एमएलसी मुकेश शर्मा समेत जनप्रतिनिधि मौजूद होंगे। वहीं, सीएम योगी ने ट्वीट कर भी बलिदान हुए सभी नागरिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा 'देश के इतिहास में 14 अगस्त की तिथि कभी न भूलने वाली तिथि है। आज ही के दिन मजहबी और नफरती मानसिकता ने भारत का दु:खद विभाजन किया, जिसके दुष्परिणाम स्वरूप असंख्य देश वासियों ने यातनाएं झेली और अपनी जान गंवाई। 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के अवसर पर बलिदान हुए सभी नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि!, इस क्रूर-वीभत्स यातना के साक्षी सभी नागरिकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static