कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर सीएम योगी करेंगे बैठक, राज्यपाल भी होंगे शामिल

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 02:06 PM (IST)

इलाहाबादः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद में दो दिवसीय दौरे पर हैं। योगी कुंभ मेले को लेकर रविवार को बड़ी बैठक करेंगे। इस बैठक में राज्यपाल भी शामिल होंगे। साथ ही सभी विभागों के प्रमुख सचिव बुलाए जाएंगे।

वहीं 13 और 14 अक्टूबर को अपने दौरे के दौरान वह 5 मंत्रियों, मुख्य सचिव व कई प्रमुख सचिवों के साथ कुंभ की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस भ्रमण के बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयाग आने का कार्यक्रम तय हो सकेगा। प्रधानमंत्री नवंबर के प्रथम सप्ताह में संगमनगरी आ सकते हैं।

मुख्यमंत्री 13 अक्टूबर को सुबह लगभग 9 बजे इलाहाबाद पहुंचे। वह पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और राज्यपाल राम नाइक के साथ कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उपराष्ट्रपति के जाने के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचें। यहां वह दोपहर का लंच लेंगे। कुछ देर विश्राम के बाद वह सर्किट हाउस में ही कुंभ के कार्यो की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

इसमें प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, पर्यटन तथा महिला एवं बाल कल्याण मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, उड्डयन मंत्री नंदगोपाल गुप्त नंदी, कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह तथा मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय व छह विभागों के प्रमुख सचिव भी शामिल रहेंगे। मंडल और जिले के भी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Tamanna Bhardwaj