गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं की पूजा कर शिष्यों को आशीर्वाद देंगे CM योगी, प्रदेश के हाईटेक गोरखनाथ थाने का करेंगे लोकार्पण

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 03:34 PM (IST)

Gorakhpur News (अश्वनी सिंह): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज तीन दिनों के दौरे पर गोरखपुर आएंगे। गुरु पूर्णिमा पर गोरखनाथ मंदिर में अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ पूजा करेंगे। वहीं, सीएम रेल डाक सेवा के नए भवन, प्रदेश के अत्याधुनिक और हाईटेक थानों में से एक गोरखनाथ थाना और एम्स थाना भवन का लोकार्पण करेंगे। जबकि, गुरु पूर्णिमा पर्व के आयोजन और गुर गोरक्षनाथ महोत्सव में शामिल होकर सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।

PunjabKesari

पोस्टल विभाग के भवन का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज यानी रविवार दोपहर गोरखपुर पहुंचेंगे। सीएम यहां शाहपुर थाने के पास नवनिर्मित रेल डाक सेवा जी डिवीजन, एल 2-पीएच के भवन का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण समारोह का आयोजन पोस्टल विभाग की तरफ से किया जा रहा है। जबकि, कल सोमवार को सीएम योगी गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर सुबह 5 बजे से 12 बजे तक गोरखनाथ मंदिर में आयोजित गुरु पूजन, आरती, भजन-कीर्तन, सामूहिक भोज के कार्यक्रम में बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर शामिल होंगे। इस दौरान वे नाथपंथ के प्रवर्तक गुरु गोरक्षनाथ, अपने दादागुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ, अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ समेत नाथ पंथ के सभी मनीषियों का पूजन करने के साथ ही अपने शिष्यों को आशीर्वाद देंगे।

PunjabKesari

गोरखनाथ और एम्स थाना का करेंगे लोकार्पण
सोमवार को अपराह्न 3 बजे से मुख्यमंत्री योगी सबसे अत्याधुनिक और हाईटेक गोरखनाथ थाना के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। गोरखनाथ थाना परिसर से ही सीएम योगी एम्स थाना का भी लोकार्पण करेंगे। गोरखनाथ थाना 17.10 करोड़ और एम्स थाना भवन 5.41 करोड़ रुपये की लागत से बना है।

PunjabKesari

गोरक्षनाथ महोत्सव में भी शामिल होंगे सीएम योगी
सोमवार की शाम सीएम योगी राप्ती नदी के गोरक्षनाथ घाट पर सुप्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा के संरक्षण वाली ओमकारम संस्था की तरफ से आयोजित गुरु गोरक्षनाथ महोत्सव में शामिल होंगे। इस महोत्सव में अनूप जलोटा के साथ ही रामायण सीरियल में प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल भी मौजूद रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static