सिरसी में बोले योगी- समाज को बांटने का काम कर रहे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 11:01 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कर्नाटक पहुंचे। यहां उन्होंने सिरसी में सुबह 10:20 बजे और शिवमोगा में दोपहर 12:25 बजे रैली को संबोधित किया। उनका यह दौरा 12 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए हो रहा है।

इस दौरान सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बीच करीबी रिश्ता है। कर्नाटक की परंपरा अतिथि देवो भव: वाली है। यहां की धरती रामराज्य की स्थापना की धरती है। वहीं सीएम योगी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर हमला बोलते हुए कहा कि वह समाज को बांटने का काम कर रहे हैं।

बता दें कि, सीएम 3 दिन तक कर्नाटक दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह करीब दर्जन भर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं 5 मई को दोपहर बाद वह लखनऊ लौटेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, गोरक्षनाथ पंथ के मुखिया योगी का चुनाव प्रचार में उत्तर भारतीय वोटरों को भाजपा की ओर आकर्षित करने का मुख्य लक्ष्य रहने के साथ ही हिंदुओं के पार्टी के लिए वोट कराने पर बल रहेगा।

Deepika Rajput