सीेएम योगी आज आएंगे लखीमपुर खीरी, चौपाल लगाकर सुनेंगे लोगों की समस्याएं

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 11:16 AM (IST)

लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लखीमपुर खीरी जिले में पहुंचेंगे। यहां योगी कलक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। बता दें कि सीएम यहां सुबह 9:45 से दोपहर के 3:45 तक रहेंगे। इसके साथ ही वह लाहौरीनगर गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। सीएम योगी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

बता दें कि सीएम योगी विकास कार्यों की समीक्षा और गांव का निरीक्षण करने आ रहे हैं। अधिकारी सीएम के आने की तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं डीएम ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को मुख्यालय न छोड़ने की हिदायत दी है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं।

वहीं शौचालय निर्माण के लिए मिस्त्री, मजदूर लगा दिए गए हैं। गांव में करीब 100 शौचालय बनने हैं इसके लिए पंचायत राज विभाग ने दिन-रात एक करना शुरू कर दिया है। 

Tamanna Bhardwaj