3 दिवसीय दौरे पर मंगलवार को गोरखपुर आएंगे CM योगी

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 11:19 AM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 दिवसीय दौरे पर मंगलवार को गोरखपुर आएंगे। कार्यक्रम के अनुसार योगी 12:45 से 1:45 बजे तक पीपीगंज-मेहदावल मार्ग पर राप्ती नदी पर सेतु का लोकार्पण और अन्य योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद 3 बजे मुख्यमंत्री योगी देवरिया के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 4:10 बजे गोरखपुर आएंगे। 4 दिसंबर को सीएम 9:30 बजे से 11:30 बजे तक गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम 3:45 बजे तक सर्किट हाउस में फिक्की व गीडा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित उद्यमी सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में महंत अवैद्यनाथ अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार का वितरण करेंगे।

सीएम योगी रात्रि विश्राम गोरक्षनाथ मंदिर में करेंगे। 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाने के बाद सुबह 9:50 बजे झारखंड के लिए प्रस्थान करेंगे।

Deepika Rajput