आज कानपुर आएंगे CM योगीः 388 करोड़ रुपए की योजनाओं का करेगें लोकार्पण, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 10:43 AM (IST)

कानपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी शुक्रवार को कानपुर आएंगे। सीएम कानपुर में आज करीब साढ़े 11 बजे आएंगे। सीएम यहां पर आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सीएम इस कार्यक्रम में दो घंटों तक रुकेगे और कार्यक्रम में शामिल 30 हजार लोगों को संबोधित करेगें। वहीं, मुख्यमंत्री यहां पर जनता को 387.59 करोड़ रुपए की सौगात देंगे और योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। यह तोहफा सीएम कानपुर के लोगों को निकाय चुनाव से पहले देंगे।

बता दें कि आज सीएम योगी वीएसएसडी कॉलेज में आयोजित समारोह में आने वाले है। सीएम के यहां आने से पहले ही VSSD कॉलेज में सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। यहां पर सीएम की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है। तय शेड्यूल के मुताबिक मुख्यमंत्री 11:30 बजे यहां पर उतरेंगे और 1:30 बजे रवाना हो जाएंगे। कार्यक्रम में 3 प्रबुद्धजनों को भी मंच से बोलने का मौका दिया जाएगा। इसमें काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट के वाइस चेयरमैन आरके जालान, पीपीएन कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डा. प्रमिला अवस्थी और हड्‌डी रोग विशेषज्ञ डा. एएस प्रसाद सीएम के सामने अपनी बात रखेंगे।



इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 388 करोड़ के 272 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसमें 213.47 करोड़ के 122 कामों का शिलान्यास और 174.12 करोड़ के 150 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मंच से सीएम के रिमोट से बटन दबाते ही परियोजना का शुभारंभ होगा। वहीं, मुख्यमंत्री स्मार्ट सिटी, मेट्रो सहित विभिन्न विभागों के स्टॉलों का जायजा लेंगे। इसके अलावा विजन-2047 सेल्फी प्वाइंट में वे सेल्फी भी ले सकते हैं। इसकी भी तैयारियां की गई हैं।



जानें CM योगी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
.11.25 बजे सीएसए हेलिपैड पर उतरेंगे सीएम
.11.30 बजे हेलिपैड से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे
.11.35 बजे महापौर स्वागत उद्बोधन देंगी
.11.50 बजे तक 3 प्रबुद्धजनों का उद्बोधन
.11.58 बजे तक बच्चों को अन्नप्राशन कराएंगे
.12 बजे तक सीएम ग्लोबल इंवेस्टर समिट का वीडियो लॉन्च करेंगे
.12.02 बजे सीएम स्मार्ट सिटी की कॉफी टेबल बुक लॉन्च करेंगे
.12.12 बजे तक सीएम विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
.12.57 बजे तक मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे
.1 बजे सीएम कार्यक्रम से हेलिपैड की तरफ रवाना होंगे
.1.10 बजे सीएसए हेलिपैड से चकेरी एयरपोर्ट रवाना होंगे
.1.25 बजे राजकीय विमान से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे

Content Editor

Pooja Gill