सोनभद्र पीड़ितों को आज जमीन का पट्टा देंगे CM योगी

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 09:06 AM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानि शुक्रवार को सोनभद्र का दौरा करेंगे। यहां वह उम्भा गांव में पीड़ित परिवारों व अन्य गरीबों की जमीन का पट्टा देंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री का वहां 10 बजे पहुंचने का कार्यक्रम है। 

राजस्व विभाग ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर 852 बीघे की जमीन मुक्त कराई है। इस जमीन का पट्टा गरीबों को दिया जाना है। सोनभद्र कांड के 34 मृतक आश्रितों व घायलों को साढे सात बीघा प्रति व्यक्ति पट्टा दिया जाना है। बाकी किसानों को ढाई ढाई बीघे जमीन देने का फैसला हुआ है। कुल 281 लोगों को पट्टा दिया गया है। 

इसके अलावा मुख्यमंत्री सोनभद्र में 339.80 करोड़ की लागत से 35 परियोजनाओं का लोकार्पण व 11 का शिलान्यास करेंगे। उम्भा में 292 परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पत्र भी दिए जाएंगे। साथ ही सुरक्षा की ²ष्टि से उम्भा में पुलिस चौकी व पं. दीनदयाल उपाध्याय बालिका विद्यालय की स्थापना और सभी घरों में बिजली का कनेक्शन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।  

Ajay kumar