UP Budget Session: विधानमंडल सत्र के बजट सत्र से पहले CM योगी आज करेंगे सर्वदलीय बैठक, अखिलेश समेत ये सभी बड़े नेता रहेंगे मौजूद

punjabkesari.in Sunday, May 22, 2022 - 11:49 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्वदलीय तथा भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में शामिल होंगे। योगी आज उत्तर प्रदेश विधानसभा की सर्वदलीय बैठक को संबोधित करेंगे। विधानमंडल के बजट सत्र को लेकर होने वाली इस बैठक में सभी दल के नेता मौजूद रहेंगे।

विधान भवन के संख्या 15 में 12:30 बजे से होने वाली इस सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के साथ ही नेता प्रतिपक्ष समाजवादी पार्टी विधायक दल के नेता पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे।

सर्वदलीय बैठक में राष्ट्रीय लोकदल विधायक दल के नेता राजपाल बालियान, बहुजन समाज पार्टी विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह, कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक दल के नेता रघुराज प्रताप सिंह, सुहेलदेव भारतीय समाज दल के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर भी रहेंगे।

बजट सत्र 23 मई से शुरू होगा
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र 23 मई से शुरू होगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से सोमवार बजट सत्र की शुरुआत होगी। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 26 को विधानसभा में अपना बजट पेश करेगी।

Content Writer

Imran