बढ़ती महामारी के बीच अधिकारियों से CM योगी करेंगे बातचीत

punjabkesari.in Thursday, Sep 09, 2021 - 01:18 PM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगाहें अब लापरवाह अधिकारियों पर है जो जनता की समस्याओं को अनसुना कर देते है। इसके लिए मुख्यमंत्री जनपद के जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करेंगे। इस दौरान प्रदेश में बढ़ते संक्रामक रोगों पर नियंत्रण करने की भी रणनीति तैयार की जाएगी। वहीं सीएम ने थाना दिवस, तहसील दिवस के द्वारा जनता की समस्याओं के निस्तारण की रिपोर्ट भी तलब की है।  जिलेवार तैयार हो रही इस रिपोर्ट में थाना और तहसील दिवस में आईं शिकायतों के आधार पर एक-एक थाने और तहसील की कार्य पद्धति का आकलन होगा। साथ ही जनता-दर्शन और आइजीआरएस पोर्टल पर आईं समस्याओं को भी रिपोर्ट में शामिल किया जा रहा है। यह जिला और विभागवार रिपोर्ट फील्ड में तैनात अधिकारियों के प्रदर्शन की गुणवत्ता का मानक बनेगा। मुख्यमंत्री खुद इस बाबत जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों के साथ समीक्षा करेंगे।

बता दें कि सीएम योगी ने प्राथमिकता के आधार पर जन समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी निस्तारण के लिए अधिकारियों को दे चुके है।  उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण कम हो चुका है, इसलिए तहसील दिवस और थाना दिवस की व्यवस्था को अच्छे से लागू किया जाए। सभी जिलों में अब तहसील दिवस मंगलवार के स्थान पर प्रत्येक माह के पहले व तीसरे शनिवार को आयोजित होगा। थाना दिवस प्रत्येक दूसरे और चौथे शनिवार को होगा। आवेदन पत्रों का निराकरण हर हाल में अगले पांच दिनों के अंदर कराया जाए।

Content Writer

Ramkesh