CM योगी ने 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के दूसरे चरण का किया शुभारंभ, लाभार्थियों से किया संवाद

punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 01:36 PM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा, प्रदेश में एक करोड़ महिलाओं को योजना लाभ पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने कहा सबसे ज्यादा योजना का लाभ उत्तर प्रदेश की जनता को मिला है। 'उज्ज्वला योजना' निर्धन एवं वंचित महिलाओं के जीवन में व्याप्त अंधकार को समाप्त करने का कारण बना है। प्रदेश की लाखों महिलाओं को धुएं व खराब स्वास्थ्य से अब मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा, कुशल नेतृत्व में अब चूल्हे के धुएं से मुक्ति के महाभियान 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0' के तहत प्रदेश के उन प्रवासी मजदूरों को भी लाभान्वित किया जाएगा, जो स्थाई निवास प्रमाण पत्र के अभाव में योजना से वंचित रह गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, देश में अनेक असामयिक मृत्यु ठोस ईंधनों के इस्तेमाल से होने वाले घरेलू प्रदूषण से होती हैं। जिससे अब मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व में महिलाओं के स्वास्थ्य, सुविधा और सशक्तिकरण के संकल्प को पूरा करने में बहुत बल मिला है।

बता दें कि  उज्जवला योजना के पहले चरण में प्रदेश में एक करोड़ 47 लाख एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं, जो कि देश में सर्वाधिक मुफ्त एलपीजी कनेक्शन है। इसी को आगे बढ़ाते हुए उज्जवला 2.0 के तहत 20 लाख नई लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन मिलेगा।

Content Writer

Ramkesh