CM योगी आज UP के 3.42 लाख लाभार्थियों को देंगे पीएम आवास योजना की किस्त

punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 11:28 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 3.42 लाख से अधिक लाभार्थियों के अकाउंट में लगभग 2409 करोड़ की दूसरी और तीसरी किस्त ट्रांसफर करेंगे। इसके साथ ही सीएम राज्य के 75 जिलों के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में सीएम के अलावा कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन और राज्यमंत्री महेश गुप्ता भी मौजूद रहेंगे।

गोरखपुर एनेक्सी सभागार में शाम 4 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रदेश के 4 जिलों के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। अकेले गोरखपुर में पीएम आवास योजना शहरी के लिए 2200 लाभार्थियों को चयनित किया गया है। मुख्यमंत्री इनमें से करीब 150 लाभार्थियों के साथ संवाद भी स्थापित करेंगे। 


 

Tamanna Bhardwaj