एक्शन में CM योगी, प्रदेश के विकास के लिए नीति अायोग की टीम से करेंगे मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2017 - 09:57 AM (IST)

लखनऊ: यूपी की नीति आयोग का 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज लखनऊ दौरे पर है। प्रतिनिधिमंडल में नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पानगड़िया, वरिष्ठ सदस्य रमेश चन्द्र, सीईओ अमिताभकांत, 2 प्रमुख सचिव, केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के 7 सचिव और 13 अपर सचिव स्तर के अधिकारी शामिल होंगे

जानकारी के अनुसार 10:30 बजे योजना भवन में प्रतिनिधिमंडल की राज्य सरकार के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक है। इसमें सीएम योगी, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह समेत संबंधित विभागों के मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

बैठक में 'ट्रांस्फोर्मिंग यूपी' को लेकर चर्चा  हो सकती है। पीएम मोदी के विजन के मद्देनजर यूपी का होगा विकास, 'यूपी का विकास होने पर ही देश का विकास' की सोच के चलते बनाई जाएंगी कार्य योजनाएं।

बैठक में इन 7 बिंदुओं पर होगी चर्चा:-

- यूपी के बुनियादी ढांचे में हो रहे बदलाव को गति देने को लेकर चर्चा।
- कृषि क्षेत्र में उन्नत तकनीक, संसाधनों एवं सरकारी मद्द के जरिए किसानों का उत्पादन और आमदनी बढ़ाने को लेकर होगी चर्चा।
- निवेशकों को यूपी में रेड कार्पेट देने को लेकर भी होगी चर्चा, यूपी को भारत के नक्शे पर इंडस्ट्रियल स्टेट बनाने पर दिया जाएगा जोर।
- गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराकर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी, गर्भवती महिलाओं के पोषण को लेकर भी चर्चा।
- खाद्य सुरक्षा मिशन को यूपी में प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर चर्चा।
- समग्र ग्राम विकास को मूर्तरूप देने के लिए स्वच्छ पेयजल और ग्रामीण क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर चर्चा।
- रोजगारपरक शिक्षा और साक्षरता बढ़ाने को लेकर होगी चर्चा।

बता दें कि बैठक के खत्म होने के बाद 5:30 बजे नीति आयोग की प्रेस कांफ्रेंस होगी।