CM योगी आज करेंगे 12 देशों के NRI संग बैठक, होगी खास मुद्दों पर चर्चा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 01:17 PM (IST)

लखनऊः सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम राजधानी लखनऊ में अपने सरकारी आवास 5 केडी में प्रवासी भारतीयों से मुलाक़ात करेंगे। मुलाकात में 12 देशों के 200 एनआरआई शामिल होंगे। 

यह बैठक वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम हांगकांग के अध्यक्ष सोहन गोयनका की आगुवाई में सीएम के साथ होगी। इस मौके पर एनआरआई नागरिकों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। बता दें कि बैठक शाम 6.30 बजे प्रस्तावित है।

बताया जा रहा है कि बैठक में प्रवासी भारतीयों के निवेश को लेकर चर्चा होगी। योगी प्रवासी भारतीयों से यूपी के विकास में योगदान की अपील करेंगे। कहा यह भी जा रहा है कि योगी राम नगरी अयोध्या के विकास के मुद्दे पर भी बातचीत करेंगे।

Ruby