आज चंदौली पहुंचें सीएम योगी, ग्रामीणों से पूछा विकास कार्यो का हाल

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 12:16 PM (IST)

चन्दौली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी की 13 सिंतबर को चंदौली पहुंचे। यहां सीएम अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।

ये है पूरा कार्यक्रम
सीएम योगी सुबह 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से चंदौली कलेक्ट्रेट पहुचें। सुबह 11:35 पर हेलीकॉप्टर के जरिए सीएम योगी कलेक्ट्रेट में बने हेलीपैड पर पहुचें। 11:45 पर सदर ब्लॉक के नरसिंहपुर गांव रवाना होंगे। यहां सीएम योगी डीएम द्वारा गोद लिए प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:35 पर कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचेंगे। 01:35 से 02:35 तक अति पिछड़े जनपद चन्दौली के सभी अधिकारियों संघ समीक्षा बैठक करेंगे। 03:15 पर कलक्ट्रेट हेलीपैड से हेलीकाप्टर के जरिये सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

सीएम की सुरक्षा के बारे में एसपी संतोष कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। सीएम के स्पेशल कमांडो के अलावा लोकल पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। कलेक्ट्रेट से लेकर नरसिंहपुर तक चार अडिशनल एसपी, 10 डिप्टी एसपी, 150 कोतवाल, दारोगा, 200 एचसीपी, 800 से ज्यादा कांस्टेबल ,तीन कंपनी पीएससी व महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगी।

Tamanna Bhardwaj