अयोध्या दौरे पर कल आएंगे CM योगी, आदि रामानुजाचार्य की मूर्ति का करेंगे अनावरण

punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 06:10 PM (IST)

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 अक्टूबर को अयोध्या दौरे पर आ  रहे हैं, इस दौरान सीएम योगी आदि रामानुजाचार्य भगवान की की मूर्ति का अनावरण करने करेंगे। उसके बाद  मुख्यमंत्री श्रीराम मंत्र महायज्ञ में रजत जयंती महोत्सव के कार्यक्रम शामिल होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी राम कथा संग्रहालय में दीपोत्सव की तैयारी के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

बता दें कि दक्षिण भारतीय शैली के अम्मा जी मंदिर का हाल ही में नये सिरे से विकास कार्य किया गया है। 28 अगस्त को 5 दिवसीय समारोह में इसका शिलान्यास किया गया। यह प्रतिमा 11 अक्टूबर  यानी आज स्थापित की गई है। अभिषेक 12 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें सीएम योगी शामिल होंगे। श्रीराम मंत्र महायज्ञ में 13 करोड़ श्रीराम महामंत्र का जप 501 जापकों की टीम कर रही है।  इसमें 1 करोड़ 30 लाख आहुतियां 540 यजमान डाल रहे हैंl इस महायज्ञ में 11 से लेकर 13 अक्टूबर तक संत सम्मेलन चारूशीला मंदिर में होगाl इस सम्मेलन में जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि, परमार्थ निकेतन हरिद्धार के स्वामी चिदानंद मुनि और सीएम योगी आदित्यनाथ सहित देश के अनेक प्रसिद्ध संत शामिल हो रहे हैं। 

Content Writer

Ramkesh