दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे योगी, PM के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में लेंगे भाग

punjabkesari.in Thursday, Nov 22, 2018 - 10:00 AM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को गोरखपुर आ रहे हैं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग, सीएनजी और पीएनजी के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 

मुख्यमंत्री अपरान्ह 3:35 बजे यहां पहुंचेगे। वह पं. दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर में 3:50 से 5:00 बजे तक प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे। साथ ही वह सीएनजी और पीएनजी के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वह 5:15 बजे गोरखनाथ मंदिर आएंगे। योगी रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में ही करेंगे और दूसरे दिन 23 नवंबर को 9:10 पर लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

सीएम योगी के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री की जनसभा और प्रधानमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग को देखते हुए बीजेपी की महानगर इकाई भीड़ जुटाने की कवायद में जुटी हुई है। 

Deepika Rajput