आज मेरठ दौरे पर जाएंगे CM योगी, शुगर मिल के गन्ना पेराई का करेंगे शुभारंभ

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2018 - 10:16 AM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मेरठ दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वह मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल के गन्ना पेराई का शुभारंभ करेंगे। वेस्ट यूपी में किसानों के बीच सीएम योगी का यह तीसरा दौरा है। बता दें कि लगातार गन्ने के मुद्दे पर किसानों के बीच जाने वाले सीएम मेरठ में भी कोई बड़ा एलान कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी दोपहर 1.30 बजे जिले के मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल पहुंचेंगे। इस दौरान वह करीब एक घंटा बीस मिनट यहां रहेंगे। यहां वह शुगर मिल के विस्तारीकरण कार्य का शुभारंभ करेंगे और स्वच्छ भारत मिशन के तहत अच्छा काम करने वाले 5 ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र बाटेंगे।

उल्लेखनीय है कि मेरठ में 3 बड़े प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिगृहण होने के बाद भी पूरा मुआवजा नहीं मिलने से किसान खफा हैं। वह लगातार आंदोलन कर रहे हैं। एक आंदोलन 2 दिन पहले भी स्थगित किया गया है। माना जा रहा है कि मेरठ में हवाई अड्डे, मैट्रों की शुरुआत जल्द करने का एलान कर सकते हैं।