योगी सरकार ने कुशीनगर के CMO को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, जानिए वजह

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2019 - 01:17 PM (IST)

कुशीनगरः योगी सरकार ने कुशीनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिचरण सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन का कारण 12 दिन में 3 मुसहरों की मौत है।

शासन द्वारा जारी आदेश में आरोप है कि सीएमओ जिले में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की मॉनिटरिंग नहीं कर पा रहे थे। विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों पर उनका कोई नियंत्रण नहीं था। जनपद में अवैध रूप से क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही न किए जाने के कारण उनके इलाज से लगभग 12 दिन में 3 व्यक्तियों की मौत हो गई।

बता दें कि, इससे पहले कुशीनगर में अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4 घंटे तक समीक्षा बैठक कर अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static