भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप में घिरे CMO, डीएम के आदेश पर जांच शुरू
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 08:07 PM (IST)

अम्बेडकर नगर( कार्तिकेय द्विवेदी): उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर जिले में जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) डॉ. संजय शैवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की जांच के आदेश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय मजिस्ट्रेटी जांच समिति गठित कर दी है। भ्रष्टाचार के आरोप की जांच में टीम में अपर जिलाधिकारी के साथ एसडीएम सदर और एसडीएम न्यायिक जलालपुर शामिल किए गए है। मुख्य चिकित्साधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप की जांच शुरू एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट डीएम को गठित टीम सौंपेगी।
आरोप क्या हैं?
सीएमओ के स्टेनो पर आरोप है कि उसने हॉस्पिटल संचालक से रिन्यूवल के नाम पर ₹1.60 लाख की घूस मांगी। यह रकम सीएमओ और अपने नाम पर मांगी गई थी। शिकायत मिलने पर सीएमओ ने अपनी "ऊंची पहुंच" का हवाला देते हुए शिकायत को दबाने की बात कही थी। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की उसके बाद डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए।
विभाग में हड़कंप
डीएम के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। अब मजिस्ट्रेटी जांच टीम भ्रष्टाचार से जुड़े पूरे मामले की छानबीन करेगी।