सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने किया औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Jan 30, 2018 - 02:09 PM (IST)

लखनऊः योगी सरकार बने 10 माह बीत चुके हैं जिसमें कुछ मंत्री अपने विभाग को संभालने में कामयाब रहे तो कई मंत्रियों से अपने विभाग नहीं संभल रहे। वहीं सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल में फिर से फेरबदल की संभावना जताई जा रही है। इसी को लेकर तलवार किस मंत्री पर बैठेगी सभी में बैचेनी बढ़ गई है।

जिसको मद्देनजर रखते हुए मंत्रियों ने अपने नंबर बढ़ाने के लिए दौरे और निरीक्षण चालू कर दिए है। इसी कड़ी में मंगलवार को सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा काॅर्पोरेटिव बैक में मुख्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। मंत्री के औचक निरीक्षण से वहां के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
PunjabKesari
वहीं निरीक्षण के दौरान मुकुट बिहारी ने साफ सफाई और कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया। मंत्री ने निरीक्षण के दौरान साफ सफाई और सुधार के निर्देश दिए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static