सीओ ऋषिका सिंह ने दबाए कांवड़ियों के पैर; वीडियो वायरल, अखिलेश यादव ने भी किया शेयर

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 03:06 PM (IST)

यूपी न्यूज: सावन के महीने की शुरुआत से शुरू हुई कांवड़ यात्रा में यूपी पुलिस भी अपना फर्ज अच्छे से निभा रही है। यात्रा के दौरान पुलिस कांवड़िए की सुरक्षा के लिए तैनात है। पुलिस की भक्ति और सेवाभावना की भी कुछ तस्वीरें सामने आई है। इसी बीच एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

सोशल मीडिया पर ये वायरल वीडियो सीओ ऋषिका सिंह का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मुजफ्फरनगर की सीओ फुगाना ऋषिका सिंह थके हुए कांवड़ियों के पैर दबाकर सेवा कर रही है। कांवड़ यात्रा के दौरान वह लगातार शिवभक्तों के बीच रहकर उनकी मदद कर रही हैं। वीडियो में वह कांवड़ शिविर में कुछ युवाओं के पैरों को दबाकर थकान दूर करने की कोशिश करती नजर आती हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है।

 

सपा प्रमुख ने दी प्रतिक्रिया
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'सेवा का भाव अच्छा है अगर उसके पीछे का भाव अच्छा है।'  अखिलेश ने एक्स पर ये वीडियो शेयर भी किया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static