नूरपुर उपचुनावः गठबंधन प्रत्याशी ने किया अपनी जीत का दावा, कहा- बीजेपी को जनता ने नकारा

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 06:32 PM (IST)

बिजनौरः उत्तर प्रदेश के नूरपुर विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग के बाद सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इसी क्रम में गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन ने बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जनता ने इस मतदान में बीजेपी को पूरी तरह नकार दिया है।

उन्‍होंने कहा कि इतनी गर्मी में वोट का अच्‍छा प्रतिशत बताता है कि मतदाता सिर्फ इसलिए घर से निकला कि उन्हें बीजेपी को हटाना है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम मतदाता रोज़े के बाद भी अपने घरों से निकला और भारी संख्या में मतदान किया। मुस्लिमों के साथ-साथ क्षेत्र के सभी मतदाताओं ने इस चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और गठबंधन प्रत्‍याशी को वोट देने का काम किया।

साथ ही कहा कि इस सीट पर 31 मई की मतगणना के बाद यहां की जनता ये साबित कर देगी कि आगामी लोक सभा चुनाव में भी इनको जनता सबक सिखाने का काम करेगी। मतगणना को लेकर उन्होंने बताया कि रोज़े चल रहे हैं इसलिए सुबह मस्जिद में नमाज अदा करके वेयर हाउस के लिए निकलेंगे। सपा प्रत्‍याशी ने कहा कि जीत के बाद वो अपने क्षेत्र में पहुंचकर जनता के साथ रोज़ा अफ्तारी कर खुशी मनाएंगे।

Tamanna Bhardwaj