जानवरों पर भारी सर्दी का सितम, ठंड की मार से हुई मोर की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 11:10 AM (IST)

सुल्तानपुर: भारी सर्दी का सितम अब इंसानों के साथ-साथ जानवरों में भी दिखने लगा है। घने कोहरे और बर्फीली हवाओं से पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। जहां ठंड ने प्रदेश में अब तक करीब 96 लोगों की जिंदगियां छीन ली है, वहीं मंगलवार को सुल्तानपुर में भीषण ठंड की वजह से राष्ट्रीय पक्षी मोर ने दम तोड़ दिया।

बता दें कि मेरठ में 2.9 डिग्री पर पहुंचे पारे ने मंगलवार को लोगों को ठिठुरने पर मजबूर किया। जबरदस्त गलन और ठिठुरन भरी सर्दी की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले कई दिनों से सूरज के ठीक से न निकलने के कारण प्रदेश में शीत लहर जारी है।

कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। इतना ही नहीं ठंड के कारण कई जिलों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। घने कोहरे की परत के कारण ट्रेनें समय से काफी लेट चल रही हैं, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।