यूपी में घने कोहरे के साथ ठंड का प्रकोप जारी, लोगों की चिंता बढ़ी

punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2021 - 05:03 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे में घने कोहरे, शीतलहर और ठंड की स्थिति बनी हुई है। वहीं नये साल की शुरूआत में आम जनता ने की ठंड से चिंता बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग स्‍थानों पर मौसम सर्द रहा जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी तापमान सामान्‍य से नीचे दर्ज किया गया। लखनऊ हवाई अड्डे पर राज्‍य का सबसे कम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सुल्तानपुर में सबसे अधिक 22.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तरप्रदेश में अलग-अलग स्‍थानों पर बारिश और आंधी की संभावना जताई है, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम सर्द रहने का पूर्वानुमान है। विभाग ने सूचित किया है कि राज्‍य में अलग-अलग स्‍थानों पर घने कोहरे के साथ ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की संभावना है। 

Ramkesh