ठंड का कहर जारी, 24 घंटों में 70 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2018 - 05:59 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड लोगों को अपने आगोश में ले रही है। जिसके चलते 24 घंटों में 70 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इसे लेकर कोई भी अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।

बता दें पिछले 24 घंटों में ठंड की वजह से पूर्वांचल में 22 लोगों की मौत हो गई। जबकि बरेली डिविजन में 3 इलाहाबाद डिविजन में 11 और बुंदेलखंड क्षेत्र में 28 लोगों की मौत हो गई। बाराबांकी के 40 वर्षीय राम किशोर रावत और 30 वर्षीय महेश की मौत ठंड की वजह से हो गई। फैजाबाद जिले के हरचंदपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। अम्बेडकर नगर में एक जबकि रायबरेली और ऊंचाहार में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

वहीं एक सरकारी अधिकारी ने यह दावा किया कि ठंड से बचाव के लिए हर जिले में पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं, लेकिन लोगों की ठंड की वजह से हो रही मौतों ने इन सारे दावों की पोल खोल दी है। लोगों द्वारा आरोप लगाने के बाद लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर आयुक्त से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है।