खुर्जा पुलिस ने किया पुष्पेन्द्र हत्याकांड का खुलासा- रंजिशन 4 साथियों ने की थी हत्या

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2019 - 01:21 PM (IST)

बुलन्दशहर/खुर्जा: खुर्जानगर पुलिस ने पुष्पेन्द्र हत्याकांड के 4 हत्यारोपी विकास शर्मा पुत्र मोहनलाल शर्मा निवासी जिम नई बस्ती थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर, आकाश उर्फ देवेश कुमार पुत्र शिवदत्त शर्मा निवासी बिचौला थाना खुर्जा देहात बुलन्दशहर ,अमन पुत्र बिजेन्द्र निवासी मौ. ककराला थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर व अरविन्द पुत्र सुरजीत निवासी बलराम अज्जूपुर थाना पिसावा अलीगढ़ को घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर गाड़ी सहित नई बस्ती जिम से रात्रि 10 बजे गिरफ्तार कर लिया।

यह जानकारी एसपी देहात मनीष मिश्रा ने देते हुए बताया कि 23 मार्च को थाना चन्दौस जनपद अलीगढ़ पुलिस को रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद हुआ था जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। थाना चन्दौस पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम आदि विधिक कार्रवाई की गई थी। शव की शिनाख्त ना होने पर 72 घंटे बाद चन्दौस पुलिस द्वारा शव का अन्तिम संस्कार कर दिया था तथा 23 मई को राजेन्द्र पुत्र उदयवीर सिंह हाल निवासी चन्द्रलोक कालोनी थाना खुर्जानगर द्वारा अपने पुत्र पुष्पेन्द्र उर्फ पूसा की हत्या की आशंका जताते हुए थाना खुर्जानगर पर धारा 147,302 भादंवि बनाम विकास शर्मा आदि 6 नफर पंजीकृत कराया था। जिस पर खुर्जा पुलिस ने देर रात उपरोक्त अभियोग में नामित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि मृतक पुष्पेन्द्र उर्फ पूसा द्वारा माह फ रवरी में अभियुक्त विकास पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किए थे जिसके सम्बन्ध में थाना खुर्जानगर पर अभियोग पंजीकृत है।

पुष्पेन्द्र उर्फ पूसा विकास व उसके साथियों से रंजिश मानने लगा था इसीलिए विकास ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुष्पेन्द्र की हत्या करने की योजना बनाई और योजनानुसार 22 मार्च को जब पुष्पेन्द्र किसी काम से दिल्ली गया तो उसका पीछा कर विकास व उसके साथियों द्वारा दिल्ली पहुंचकर उसके साथ मारपीट की तथा उसको अपने दोस्त की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में डालकर खुर्जा आ रहे थे कि टैना गौसपुर के पास पुष्पेन्द्र के होश में आने पर उसके साथ पुन: मारपीट की गई थी जिससे उसकी मौत हो गई थी और उसके शव को अलीगढ़ थाना चन्दौस क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास फैंक दिया तथा उसके कपड़े भी जला दिए थे जिससे उसकी पहचान ना हो सके। घटना में संलिप्त शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के भी सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मृतक पुष्पेन्द्र उर्फ पूसा आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था जिसके विरुद्ध थाना खुर्जानगर पर करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

Anil Kapoor