एटा में रोडवेज बसों की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत व दर्जन से ज्यादा घायल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 10:02 AM (IST)

एटाः उत्तर प्रदेश के एटा में देर रात दो रोडवेज बसों की भिड़ंत में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अलीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां आधा दर्जन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

नगला रेवती के समीप खुर्जा डिपो की बस की लाइट खराब होने के चलते खड़ी हुई थी। तभी पीछे से आ रही फर्रुखाबाद डिपो की तेज रफ्तार बस ने खड़ी बस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि खुर्जा डिपो की बस करीब 200 मीटर खिचती हुई बिजली के पोल से टकराकर खाई में पलट गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही बस में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरु किया।

हादसे में थाना जसरथपुर के नगला उम्मेद निवासी 22 वर्षीय युवक अरजेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Deepika Rajput