''मेरी परदादी ने रानी लक्ष्मीबाई के साथ रहकर अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए थे'', कर्नल सोफिया कुरैशी के खून में है देशप्रेम, पारिवारिक इतिहास गौरवशाली

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 07:31 PM (IST)

लखनऊ : बुंदेलखंड की शान और इंडियन आर्मी की वीर महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की पूरी कहानी मीडिया ब्रीफिंग में दुनिया को सुनाई। कर्नल सोफिया कुरैशी इंडियन आर्मी की सिर्फ एक बहादुर सैन्य अधिकारी नहीं हैं बल्कि एक बहादुर परिवार की बेटी भी हैं। उनका पारिवारिक इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कर्नल सोफिया ने खुलासा किया है कि उनकी परदादी का सीधा संबंध महान स्वतंत्रता सेनानी रानी लक्ष्मीबाई से था। वायरल वीडियो में कर्नल सोफिया यह बताती दिख रही हैं कि उनकी परदादी ने रानी लक्ष्मीबाई के साथ मिलकर अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static