यूपी पुलिसकर्मी का रंगीन मिजाज, बार-बालाओं संग जमकर लगाए ठुमके

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2017 - 12:24 PM (IST)

श्रावस्ती(मोहम्मद कासिफ): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भले ही यूपी में पुलिसिंग की ओवरहालिंग की जिम्मेदारी सुलखान सिंह जैसे नेक और ईमानदार अफसर के हाथों में दे दी है। लेकिन यूपी पुलिस में कुछ ऐसे भी पुलिसकर्मी हैं जिन्हें इस पूरी कवायद की तनिक भी परवाह नही है।

जानकारी के अनुसार श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र अंतर्गत कानभारी गांव में एक शादी समारोह के दौरान थाने के वर्दीधारी कांस्टेबल ने स्टेज पर बार-बालाओं संग जो जोरदार ठुमके लगाए, उसने ये साबित कर दिया कि यूपी पुलिस सुधरने वाली नहीं है। स्टेज पर बार-बालाओं संग जोरदार तरीके से नाच रहे सिपाही को न वर्दी की लाज है और न ही सुलखान सिंह जैसे अफसर का खौफ। इस सब से बेखौफ पुलिस कांस्टेबल व्यास सिंह लगातार बार-बालाओं के सर पर रुपए उड़ाते हुए जमकर नाचता रहा।

बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद भी जिले के पुलिस महकमे ने आरोपी कांस्टेबल के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है। श्रावस्ती के अपर पुलिस अधीक्षक ने ये तो माना है कि वीडियो उनके संज्ञान में है लेकिन उनका कहना है अभी उसकी जांच कराई जा रही है।