अनिल राजभर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- सोशल मीडिया से बाहर निकलकर धरातल पर देखे प्रियंका

punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 12:53 PM (IST)

बलिया: उत्तर प्रदेश सरकार में  दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री अनिल राजभर ने कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा को प्रदेश में कानून-व्यवस्था के मसले पर बहस की चुनौती देते हुए कहा कि ‘‘प्रियंका को सोशल मीडिया से बाहर निकल कर धरातल पर देखना चाहिए।'' राजभर ने यहां जिला मुख्यालय पर रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में राज्य की कानून व्यवस्था बेहतर होने का दावा करते हुए कहा, ‘‘योगी सरकार ने माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की है, इस कारण आज उत्तर प्रदेश के लोग राहत महसूस कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘प्रियंका गांधी वाड्रा सोशल मीडिया व ट्विटर पर ही सक्रिय रहती हैं, उन्हें सोशल मीडिया से बाहर निकल कर धरातल पर देखना चाहिए।''

राजभर ने किसानों के आंदोलन को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा और आरोप लगाया है कि किसान आंदोलन के जरिये विपक्षी दल देश की छवि को विश्व में खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वैमनस्यता के कारण विपक्षी दल के नेताओं को न तो देश के प्रतिष्ठा की कोई परवाह रह गई है और न ही उन्हें देश के संविधान व संसद की गरिमा से कोई मतलब रह गया है।

 

Content Writer

Ramkesh