शिवपाल का ऐलान- सत्ता में आए तो लेंगे अल्पसंख्यकों के हित में फैसले

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 08:32 AM (IST)

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी अगर सरकार में शामिल होती है तो अल्पसंख्यकों के हित में फैसले होंगे। पार्टी की अल्पसंख्यक सभा कार्यकारिणी की पहली बैठक में उन्होंने कहा कि धर्म, जाति, संप्रदाय और भाषा के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है। एक खास धर्म को मानने वाले डर के माहौल में हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अल्पसंख्यकों से हमेशा सौतेला व्यवहार किया है। यादव ने कहा कि इस समुदाय के लोग शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार के क्षेत्र में पिछड़े हुए हैैं। उन्हें न्याय दिलाना पार्टी की प्राथमिकता है। बैठक में अल्पसंख्यक समाज के लोगों के उत्पीड़न के मुद्दों को नेताओं ने उठाया।

Anil Kapoor