खनन माफिया की निगरानी के लिए लखनऊ में कमांड सेंटर स्थापित

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2019 - 12:00 PM (IST)

 

लखनऊः उत्तर प्रदेश में खनन माफिया पर नजर रखने के लिये भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय ने कमांड सेंटर का स्थापना की गयी है। राज्य की भूतत्व एवं खनिकर्म राज्य मंत्री अर्चना पाण्डेय ने शनिवार को खनिज भवन में आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस युक्त साफ्टवेयर की मदद से खनन संक्रियाओं की निगरानी के लिये ड्रोन एवं क्लाउड सर्विसेज कमांड सेंटर का उद्घाटन किया।

राज्य मंत्री ने कहा कि इस स्थायी कमांड सेंटर के माध्यम से अवैध खनन व परिवहन पर अंकुश लगाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यह विभाग का एक सार्थक व सराहनीय प्रयास है और इससे आम लोगों को लाभ मिलेगा।

पाण्डेय ने कहा कि इस कमांड सेंटर से अवैध खनन व परिवहन करने वाले पट्टा धारकों पर सख्त निगरानी रखी जा सकेगी। इस अवसर पर भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशक, डॉ. रोशन जैकब ने कहा कि पट्टा धारक अगर क्षेत्र से बाहर खनन कार्य करेंगे या वाहनों में निर्धारित मात्रा से अधिक खनिज की निकासी करेंगे तो ड्रोन के जरिये उसका पता चल जायेगा। जिससे तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी।
 

Tamanna Bhardwaj