सराहनीयः अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे तो पुलिसवालों ने उठाया ये कदम

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 12:33 PM (IST)

मथुराः यूपी पुलिस आए दिन अपने कारनामों के चलते सुर्खियों में बनी रहती है, लेकिन इस बार पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है। मामला मथुरा का है। जहां एक व्यक्ति की मौत हो जाने पर उसके परिजनों के पास दाह संस्कार के लिए पैसे तक नहीं थे। ऐसे में पुलिस ने समान की व्यवस्था कर व्यक्ति का अंतिम संस्कार कराया।

दरअसल, मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र के मंडी रामदास में रहने वाले एक परिवार में एक व्यक्ति की मौत हो गई। लॉकडाउन के चलते परिवार पर अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे। जिस कारण उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। जिस पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पीआरबी 4182 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी सामग्री आदि की व्यवस्था तुरंत कराई और उस व्यक्ति का अंतिम संस्कार भी पुलिस की देखरेख में हुआ।

इससे यह साबित होता है कि हम जिस पुलिस को अच्छी निगाहों से नहीं देखते हैं इस पुलिस के सराहनीय कार्य को देखकर लोगों को एक संदेश जरूर जाएगा कि पुलिस भी हमारी तरह इंसान है और उनके अंदर भी मानवता होती है। 

Tamanna Bhardwaj