सराहनीय! मुरादाबाद में पुलिसकर्मियों ने प्लाज्मा देकर बचाई कोरोना संक्रमितों की जान

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 11:27 AM (IST)

मुरादाबादः उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने पिछले 25 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों को प्लाज्मा देकर सराहनीय कार्य किया है। पुलिस सूत्रों ने यहां गुरुवार को बताया कि कोरोना से संक्रमित मरीजों को प्लाज्मा की मांग बढने पर मुरादाबाद पुलिस द्वारा सराहनीय पहल करते हुए पिछले 25 दिनों में मुरादाबाद पुलिस के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार थाना कोतवाली, निरीक्षक गजेन्द्र त्यागी थाना सिविल लाइन ने प्लाज्मा दान किया। 

इसके साथ ही मुख्य आरक्षी सुरेश कुमार धामा, यातायात पुलिस के कर्तव्यनिष्ठ जवानों राहुल कुमार पुलिस लाइन, आरक्षी मुकुल राठी थाना छजलैट, आरक्षी अंकित लाकडा चौधरी थाना मझौला आदि ने तत्काल अस्पतालों में जाकर कोरोना संक्रमित मरीजों को प्लाज्मा देकर जीवन बचाया। मुरादाबाद पुलिस के इस योगदान को सराहना मिल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static