आयोग तय करे कि TV पर सभी को मिले बराबर का समय: अखिलेश

punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2017 - 08:49 AM (IST)

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि टैलीविजन चैनलों पर ज्यादा दिखना भी एक तरह का भ्रष्टाचार है और चुनाव आयोग को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि सभी राजनीतिक दलों को बराबर का समय मिले।

प्रधानमंत्री की गाय को बिना कटा चारा खिलाते छपी फोटो
राज्य विधानसभा में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय पर लिखी किताब का विमोचन करते हुए यादव ने कहा कि टी.वी. पर एक ही पार्टी और उसके नेता का हर समय दिखना लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है। लोकतंत्र को जीवंत रखने के लिए सभी दलों के नेताओं को टी.वी. में लाइव रहने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की गाय को बिना कटा चारा खिलाते फोटो छपी है। यह आम बात है कि जानवर को मशीन से कटा हुआ चारा खिलाया जाता है लेकिन जिसे यह नहीं पता है कि किसान जानवरों को किस तरह का चारा खिलाता है वह किसानों की समस्या क्या हल करेगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे, माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव और विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे मौजूद थे।