विशेष समुदाय पर विवादित टिप्पणी को महिला आयोग ने लिया संज्ञान, पुजारी के खिलाफ FIR दर्ज

punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2022 - 06:06 PM (IST)

सीतापुर: जिले में एक विशेष समुदाय की महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो खैराबाद में भुइया ताली तीर्थ से मां गौरी देवी मंदिर भूलनपुर में कलश यात्रा के दौरान महंत बजरंगमुनि और उनके समर्थकों ने विवादित टिप्पणी की है। वहीं इस मामले को महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए महंत के भड़काऊ बयान के आरोप में मामला दर्ज कराया है। वहीं आयोग सात दिन के अन्दर रिपोर्ट को तलब की है।

जानकारी के मुताबिक मामला सीतापुर जिले के  खैराबाद कस्बे  का बताया जा रहा है। जहां पर दो अप्रैल भुइया ताली तीर्थ से मां गौरी देवी मंदिर भूलनपुर तक एक कलश यात्रा निकाली गई थी। कलश यात्रा जब एक मस्जिद के पास  पहुंची तो वहां पर  एक विशेष समुदाय की महिलाओं को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया किसी ने वायरल कर दिया। सीतापुर पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो मामले की जांच एएसपी उत्तरी कर रहे हैं। प्राप्त तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई जाएगी।
 

Content Writer

Ramkesh