UP के दो और जिलों में कमिश्नर प्रणाली लागू, असीम अरुण कानपुर व ए सतीश गणेश वाराणसी के होंगे पहले पुलिस कमिश्नर

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 08:38 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कैबिनेट निर्णय के बाद वाराणसी और कानपुर में भी कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी है। वहीं सूचना के अनुसार सीनियर आईपीएस और इस समय डायल 112 की जिम्मेदारी संभाल रहे असीम अरुण कानपुर के व सतीश गणेश वाराणसी के पहले पुलिस कमिश्नर बनेंगे।

इसके साथ ही वाराणसी में अब तक एसएसपी रहे अमित पाठक को गाजियाबाद में डीआईजी/एसएसपी पद पर भेजा जा रहा है। वहीं कानपुर और वाराणसी में भी आईजी और डीआईजी रैंक के अफसरों के साथ एसपी रैंक के कई अफसरों की तैनाती लिस्ट तैयार हो रही है। जिलाधिकारी का दखल ग्रामीण क्षेत्रों में ही रहेगा। नगर क्षेत्र कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था में जिलाधिकारी का दखल नहीं रहेगा। बता दें कि योगी सरकार ने नोएडा और लखनऊ में भी कमिश्नर प्रणाली पहले ही लागू की है।  

 

 



 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi