UP: कौशल विकास मिशन कार्यालय में आग लगने की जांच के लिए कमेटी गठित

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 08:05 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लखनऊ के राजकीय आईटीआई अलीगंज परिसर स्थित कौशल विकास मिशन कार्यालय में आग लगने के कारणों की जांच के लिए कमेटी गठित की गयी। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रविवार एवं दशहरा का अवकाश होने के कारण 25 अक्टूबर को करीब साढ़े 11 बजे अचानक कार्यालय में आग लग गई थी। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी द्वारा तत्काल दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। दमकल विभाग की सक्रियता के कारण आग का फैलाव मात्र एक कक्ष तक ही सीमित रहा और किसी तरह की कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि आग लगने का प्रथम द्दष्टया कारण विद्युत फाल्ट प्रतीत हुआ है। सूचना पाते ही मिशन के अधिकारी तथा कर्मचारी मौके पर पहुँच गये तथा उन्होंने दमकल विभाग के कर्मियों के साथ समन्वय कर आग को बुझाई। हॉल में रखे हुए अधिकतर अभिलेखों के कम्प्यूटर में विवरण उपलब्ध होने के कारण मिशन के कार्यों में कोई विशेष प्रभाव पड़ने की सम्भावना नहीं है। मिशन निदेशक द्वारा कार्यालय में आग लगने के कारणों की जाँच के लिए एक कमेटी गठित किये जाने के निर्देश भी दे दिये गये हैं।

Umakant yadav