कोरोना महामारी से हर तरफ बेबसी, कम्युनिटी किचन और मनरेगा बना गरीबों का सहारा

punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 03:43 PM (IST)

अम्बेडकरनगर: कोरोना महामारी से हर तरफ बेबसी और लाचारी का आलम है। ग्रामीण एवं शहरी लोग घरों में कैद होने को मजबूर है, परंतु ऐसे में योगी सरकार उन गरीब,लाचार और बेबस लोगों की सुध ले रही है। सरकार के निर्देश अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत लोगों को काम दिया जा रहा है। इसके अलावा तीन महीने तक हर राशन कार्ड व जरूरतमंदों को फ्री राशन की व्यवस्था सरकार दे रही।

अयोध्या मण्डल के कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने बताया उत्तर प्रदेश सरकार इस संकट की घड़ी में प्रदेश की जनता के साथ मजबूत इरादे के साथ खड़ी है। प्रदेश सरकार किसी भी गरीब को भूखे नहीं रहने देगी। सरकार हर गरीब के दरवाजे तक खाना पहुंचा रही है। उन्होंने बताया  शहरी क्षेत्रों में कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत लोगों को काम दिया जा रहा है। जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके।  

Content Writer

Ramkesh