जनता कर्फ्यू : कोरोना के खौफ से गांव लौटने की मची होड़, स्टेशन पर लगी लंबी लाइन

punjabkesari.in Sunday, Mar 22, 2020 - 03:27 PM (IST)

लखनऊ: कोरोना वायरस से निपटने के लिए पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू की अपील की है, इससे मजदूर अपने गांव की तरफ रूख कर दिए है। बसों स्टेशनों पर इसका असर देखने को मिला।

PunjabKesari
बता दें कि रविवार सुबह पुष्पक एक्सप्रेस यात्रियों की भारी भीड़ लेकर लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंची। वहीं जनता कर्फ्यू की वजह पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद है ऐसे में स्टेशन के बाहर भीड़ लग गई। ज्यादातर यात्री पैदल ही कैसरगंज बस स्टेशन पहुंच गए। इसके बाद  यहां भीड़ जमा हो गई। यात्रियों ने बताया कि स्टेशन पर उनकी कोई जांच नहीं की गई। उन्हें जनता कर्फ्यू के बारे में नहीं पता था, हम लोग ट्रेन में थे, और तीन दिनों की यात्रा कर राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं।

कुछ को पता था तो कुछ को ये नहीं पता था, कि यहां से जाने के लिए बसें नहीं मिलेंगी। इससे लागों को कफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा। फिलहाल कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए जनता कर्फ्यू का फैसला लिया गया है। अब देखना यह है कि इस फैसले को सरकार आगे भी बढ़ाती है या नहीं यह तसबीर अभी साफ होना बाकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static