बुलंदशहर हिंसा पर बयान देकर विवादों में घिरे नसीरुद्दीन शाह, जौनपुर में परिवाद दाखिल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 25, 2018 - 10:44 AM (IST)

जौनपुरः फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह बुलंदशहर हिंसा पर बयान देकर विवादों में घिर गए हैं। जौनपुर में शाह के खिलाफ राजद्रोह और धार्मिक भावनाएं आहत करने का परिवाद एसीजेएम सीनियर डिवीजन द्वितीय धनंजय मिश्र की कोर्ट में दाखिल किया गया है। मामले की सुनवाई 3 जनवरी को होगी।

परिवाद दाखिल करने वाले वकील आनंद श्रीवास्तव ने कोर्ट में कहा है कि अभिनेता के भड़काऊ वक्तव्य को मीडिया पर देख व सुनकर उनकी और साथियों की भावनाएं आहत हुईं हैं। परिवादी की ओर से वकील रवींद्र विक्रम सिंह और हिमांशु श्रीवास्तव ने तर्क दिया कि शाह के वक्तव्य का व्यापक असर पड़ता है।

उल्लेखनीय है कि, बुलंदशहर हिंसा पर नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि इस देश में अब इंस्पेक्टर की मौत से ज्यादा एक गाय को अहमियत दी जा रही है। मुझे फिक्र होती है कि मेरे बच्चों की, कल को उन्हें किसी भीड़ ने घेर लिया और पूछा कि तुम हिंदू हो या मुसलमान तो वो क्या करेंगें। इन हालात को देखकर मुझे गुस्सा आता है। नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि मुझे आज के भारत में डर लगता है।

Deepika Rajput