भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और न्यूका चैनल के डायरेक्टर के खिलाफ मेरठ आदालत में शिकायत दायर

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2017 - 06:02 PM (IST)

मेरठः मेरठ के एक कांग्रेस नेता ने एक समाचार चैनल पर बहस के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने के लिये भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी और एक समाचार चैनल के डायरेक्टर के खिलाफ अदालत में शिकायत दायर की है। अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए 20 नवंबर की तारीख तय की है।

दरअसल, कुछ दिन पहले न्यूज 18 इंडिया चैनल पर एक बहस के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने गांधी परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी के व्यवसाय को लेकर भी बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की।  कांग्रेस के फेसबुक पेज से जुड़े मेरठ के वरिष्ठ नेता रिकिन अहलुवालिया ने इस बहस पर आपत्ति उठाते हुए मेरठ के एसीजेएम प्रथम की अदालत में आईपीसी की धारा 294, 504 और 505 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

अहलुवालिया ने कहा कि चूंकि यह कार्यक्रम लाइव नहीं था और यदि चैनल चाहता तो विवादित हिस्से को प्रर्दिशत नहीं करता। लिहाजा इस मामले में चैनल के डायरेक्टर को भी आरोपी बनाया जाता है।