अधूरे विकास कार्यों को पूरा कर जनता का कर्ज अदा करेंगे: वरुण गांधी

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2019 - 10:17 AM (IST)

पीलीभीत: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पीलीभीत से दूसरी बार सांसद चुने गए फिरोज वरुण गांधी ने अपनी रिकार्ड जीत के बाद सोमवार को यहां लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपनी मां के अधूरे पड़े कार्योंं को पूरा कर जनता का कर्ज अदा करेंगे।

गांधी दोपहर हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे तो उत्साही कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके उन्होंने कहा वे विकास कार्यों का खाका खींचे। इस बार केंद्र और प्रदेश दोनों में अपनी सरकार है इसलिए विकास कार्य तेज गति से होंगे। उन्होंने कहा कि पीलीभीत की जनता से उन्हें भरपूर आशीर्वाद मिला है। यहां के विकास के लिए अपना प्रयास जारी रखेंगे। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि उन्हें शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि वरुण गांधी पहली बार 2009 में पीलीभीत से ही सांसद चुने गए थे। वर्ष 2014 में सुल्तानपुर से दूसरी बाद सांसद चुने गए। तीसरी बार भी पीलीभीत से रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की। वरुण की मां मेनका गांधी ने अपने पुत्र के लिए यह पीलीभीत सीट छोड़ कर सुल्तापुर से चुनाव लड़ा था।

Anil Kapoor