69000 शिक्षक भर्ती पर CM योगी का बड़ा बयान: एक हफ्ते में प्रक्रिया पूरी कर जारी करें नियुक्ति पत्र

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 02:42 PM (IST)

लखनऊ: 69000 शिक्षक भर्ती मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक हफ्ते में भर्ती प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति पत्र जारी करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि 65-60 फीसदी कट ऑफ माक्र्स के साथ रिजल्ट घोषित कर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाए। 

तीन महीने में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो: कोर्ट
इससे पहले बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल और न्यायमूर्ति के.एस. पवार की पीठ ने सरकार द्वारा तय किए गए कट ऑफ माक्र्स के अनुसार रिजल्ट जारी करते हुए तीन महीने में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था।

विद्यालयों को योग्य शिक्षक मिलेंगे: सीएम
आज टीम-11 के साथ हुई लॉकडाउन समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोर्ट के निर्णय से 69000 शिक्षकों की भर्ती का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इससे प्रदेश के विद्यालयों को योग्य शिक्षक मिलेंगे। राज्य सरकार का पक्ष और रणनीति सही थी। एक सप्ताह में सभी प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। 

लखनऊ बेंच ने 3 मार्च 2020 को फैसला रखा था सुरक्षित
बता दें कि हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 3 मार्च को फैसला सुरक्षित रख लिया था। तबसे छात्रों को हाईकोर्ट के अंतिम फैसले का बेसब्री से इंतजार था।

क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि 6 जनवरी 2019 को लिखित परीक्षा के एक दिन बाद नया कटऑफ लागू करने के बाद जो विवाद हुआ उसका नतीजा है कि 15 महीने बाद परिणाम घोषित किया गया है। इस भर्ती के लिए दिन-रात एक कर तैयारी करने वाले अभ्यर्थी परेशान थे। परीक्षा के अगले दिन 7 जनवरी 2019 को पासिंग मार्क 60/65 प्रतिशत कर दिया गया। जबकि भर्ती के शासनादेश में इसका कोई जिक्र नहीं था।

अभ्यर्थियों ने कटऑफ के खिलाफ 11 जनवरी 2019 को याचिका दायर की थी। जिस पर हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने कटऑफ 40/45 फीसदी करने का आदेश दिया था। इसके खिलाफ सरकार ने 22 मई को डबल बेंच में याचिका दायर की जिसकी सुनवाई बुधवार 2020 को कोर्ट में पूरी हुई जिसका लाखों छात-छात्रों को इंतजार था। फैसले के बाद अब शिक्षक बनने का मौका मिल पाएगा।  

Ajay kumar