योगी सरकार का निर्देश: सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले कुंभ का LOGO दिखाना अनिवार्य

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2018 - 09:31 AM (IST)

लखनऊ: संगम नगरी में होने वाले कुंभ मेले का लोगो जल्द ही यूपी के सभी सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा। दरअसल योगी सरकार के निर्देश पर अब हर सिनेमाघर में फिल्म शुरू होने से पहले सुनाए जाने वाले राष्ट्रगान के बाद कुंभ मेले का लोगो अनिवार्य रूप से दिखाया जाएगा। प्रदेश के पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है।

अवस्थी ने कहा कि इसे जल्द ही अमल में लाया जाएगा। ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि लोग इस धार्मिक आयोजन के उद्देश्य और महत्व को जान सकें। उन्होंने बताया कि नए लोगो में स्वास्तिक चिन्ह बना हुआ है और साधुओं का एक समूह पवित्र संगम में स्नान करता हुआ दिख रहा है।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही सीएम योगी और राज्यपाल राम नाईक ने राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में कुंभ लोगो का अनावरण किया था। सीएम ने जनवरी 2019 में शुरू होने वाले कुंभ मेले की तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि हाल ही में कुंभ मेले को यूनेस्को ने भी अपनी सूची में शामिल किया है।